आईबीबीआई और आईएफसी में समझौता

IBBI signs a Cooperation Agreement with the International Finance Corporation

प्रश्न-6 मार्च, 2019 को भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) और अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) के बीच एक सहयोग समझौता हस्ताक्षरित हुआ। इस समझौता के तहत आईएफसी आईबीबीआई को कितनी अवधि तक तकनीकी सहायता प्रदान करेगा?
(a) 1 अप्रैल, 2020
(b) 5 मई, 2020
(c) 21 मई, 2021
(d) 30 जून, 2021
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6 मार्च, 2019 को भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (IBBI-Insovency and Bankruptcy Board of India) और अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) के बीच एक सहयोग समझौता हस्ताक्षरित हुआ।
  • आईएफसी विश्व बैंक समूह (डब्ल्यूबीजी) का सदस्य है।
  • इस समझौते से आईएफसी कोड के उद्देश्यों के लिए दिवाला पेशेवरों और दिवाला पेशेवर एजेंसियों की क्षमता की क्षमता बढ़ाने में आईबीबीआई की मदद करेगा।
  • इस सहयोग समझौते के तहत आईएफसी द्वारा आईबीबीआई को तकनीकी सहायता प्रदान करने की अवधि 30 जून, 2021 तक है।
  • आईएफसी आईबीबीआई के दिवाला पेशेवरों और अधिकारियों के लिए कार्यशाला और प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए सहायता प्रदान करेगा।
  • दिवाला पेशेवरों हेतु कार्यशाला के लिए प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://ibbi.gov.in/webadmin/pdf/press/2019/Mar/IBBI-IFC%20Cooperation-Press%20Release%20(1).pdf

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189234