स्वच्छ सर्वेक्षण-2019

प्रश्न-6 मार्च, 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार, 2019 प्रदान किया। इसमें सर्वाधिक स्वच्छ शहर का शीर्ष पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) अंबिकापुर
(b) मैसूर
(c) इंदौर
(d) उज्जैन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 मार्च, 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार, 2019 प्रदान किया।
  • उल्लेखनीय है कि इन पुरस्कारों का गठन आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की पहल पर किया गया है।
  • इसमें सर्वाधिक स्वच्छ शहर का शीर्ष पुरस्कार लगातार तीसरी बार इंदौर को प्रदान किया गया।
  • गौरतलब है कि 4 जनवरी, 2019 को आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने शहरी भारत के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के चौथे संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2019’ का शुभारंभ किया था।
  • इस वर्ष यह सर्वेक्षण 4 से 31 जनवरी, 2019 के दौरान 4237 शहरों और कस्बों में किया गया।
  • यह विश्व का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण था।
  • यह सर्वेक्षण रिकॉर्ड 28 दिनों की अवधि में पूरा किया गया।
  • यह सर्वेक्षण पूरी तरह से डिजिटल और कागजरहित (पेपरलेस) था।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण, 2019 के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर सबसे स्वच्छ शीर्ष 5 शहर इस प्रकार हैं-

(i) इंदौर (म.प्र.) (ii) अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)

(iii) मैसुरु (iv) उज्जैन (v) नई दिल्ली (NDMC)।

  • इसके अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 100 शहरों में शामिल उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों की रैंकिंग इस प्रकार है-गाजियाबाद (13), कानपुर (63), झांसी (68), वाराणसी (70) आगरा (85) तथा सहारनपुर (92)।
  • इसके अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर 10 लाख से अधिक आबादी वाले स्वच्छतम बड़े शहरों में अहमदाबाद (गुजरात) का शीर्ष स्थान रहा।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 के सबसे स्वच्छ शीर्ष 5 राज्य इस प्रकार हैं-

(i) छत्तीसगढ़ (ii) झारखंड (iii) महाराष्ट्र (iv) मध्य प्रदेश तथा (v) गुजरात।

v  इसके अनुसार, सबसे स्वच्छ राज्यों में उत्तर प्रदेश का 10वां स्थान रहा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// https://swachhsurvekshan2019.org/awards#NationalLevelAwards

https://swachhsurvekshan2019.org/rankings

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/swachh-survekshan-awards-2019-indore-judged-cleanest-city-india-third-time-row/story/325143.html