एनडीआरएफ के नए महानिदेशक

प्रश्न-नवंबर‚ 2021 में केंद्र सरकार ने किसे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया?
(a) आर.के. भटनागर
(b) अर्चना राम सुंदरम
(c) संजय कुमार
(d) अतुल करवाल
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर‚ 2021 में केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अतुल करवाल (Atul Karwal) को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया।
  • इससे पूर्व वह सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVP NPA) में निदेशक थे।
  • उनका कार्यकाल 2 वर्ष अथवा अग्रिम ओदश जो भी पहले हो‚ तक रहेगा।
  • इस पद पर इन्होंने एस.एन. प्रधान का स्थान लिया।
  • ज्ञातव्य है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम‚ 2005 के तहत एनडीआरएफ की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी।
  • प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से निपटने के लिए एनडीआरएफ का गठन हुआ।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.ndrf.gov.in/hi/hiabout-us

https://indianexpress.com/article/india/sheel-vardhan-singh-appointed-cisf-dg-atul-karwal-is-new-ndrf-chief-7615586/