तजामुल इस्लाम

प्रश्न-अक्टूबर‚ 2021 में 13 वर्षीय कश्मीर की तजामुल इस्लाम ने किस देश में आयेाजित विश्व किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के अंडर-14 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।
(a) मिस्र
(b) इटली
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) जापान
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 अक्टूबर‚ 2021 को कश्मीर की 13 वर्षीय तजामुल इस्लाम ने काहिरा‚ मिस्र में आयोजित विश्व किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Kickboxing Championship) के अंडर-14 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
  • फाइनल में उन्होंने अर्जेंटीना की ललीना को पराजित कर यह उपलब्धि हासिल की।
  • तजामुल इस्लाम ने दूसरी बार विश्व किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।
  • इससे पूर्व वर्ष 2016 में उन्होंने 8 वर्ष की उम्र में इटली में आयोजित वर्ल्ड सब जूनियर विश्व किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।
  • इसी के साथ वह किकबॉक्सिंग में सब जूनियर स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.worldkickboxingnetwork.com/