आरबीआई का स्वर्ण भंडार

प्रश्न-हाल ही में रिजर्व बैंक के विदेशी मुद्रा भंडार में सोना कितने प्रतिशत बढ़कर 744 टन हो गया है ?
(a) 11 प्रतिशत
(b) 13 प्रतिशत
(c) 9 प्रतिशत
(d) 15 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 अक्टूबर‚ 2021 को आरबीआई के द्वारा जारी “विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन पर रिपोर्ट” के अनुसार‚ विदेशी मुद्रा भंडार में सोना 11% बढ़कर 744 टन हो गया है।
  • प्रमुख बिंदु —
  • सितंबर‚ 2021 के अंत तक रिजर्व बैंक के पास 743.84 मीट्रिक टन सोना था।
  • जबकि 451.54 मीट्रिक टन सोना विदेशों में (बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के पास) सेफ कस्टडी में रखा हुआ हैl
  • आरबीआई के अनुसार‚ उपर्युक्त तिथि तक 292.30 टन सोना घरेलू स्तर पर(जनता के पास) मौजूद है।
  • मूल्य के संदर्भ में कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी मार्च‚ 2021 के 5.87 प्रतिशत से मामूली रूप से बढ़कर सितंबर‚ 2021 के अंत तक लगभग 5.88 प्रतिशत हो गई।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/rbis-holding-of-gold-in-forex-reserves-rose-about-11-y-o-y-to-74384-metric-tonnes/article37196047.ece