एक्स ईस्टर्न ब्रिज-V

X Eastern Bridge-V
प्रश्न-17-26 अक्टूबर, 2019 के मध्य भारतीय वायु सेना और किस देश की वायुसेना के बीच द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास ‘एक्स ईस्टर्न ब्रिज-V’ आयोजित किया गया।
(a) सिंगापुर
(b) थाईलैंड
(c) म्यांमार
(d) ओमान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 17-26 अक्टूबर, 2019  के मध्य भारतीय वायु सेना और रॉयल एयरफोर्स ओमान (RAFU) के मध्य द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास ‘एक्स ईस्टर्न ब्रिज-V’ आयोजित हो रहा है।
  • यह अभ्यास ओमान में स्थित वायु सेना बेस मसीरा में किया गया।
  • इस अभ्यास में भारतीय वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर परिवहन विमान के साथ मिग-29 यूपीजी (अपग्रेड) लड़ाकू विमान ने भाग लिया।
  • रॉयल एयरफोर्स ओमान के यूरोफाइटर टाइफून, एफ-16 और हॉक 200 विमान इस अभ्यास में शामिल थे।
  • पहली बार मिग-29 लड़ाकू विमान भारत के बाहर किसी अंतरराष्ट्रीय अभ्यास में भाग लिया।
  • इस अभ्यास से दोनों देशों की वायु सेनाओं के आपसी संचालन के दौरान अंतर-संचालन क्षमता में वृद्धि होगी और एक-दूसरे के सर्वोत्तम अभ्यासों को सीखने का अवसर प्राप्त होगा।
  • उल्लेखनीय है कि विगत अभ्यास एक्स ईस्टर्न ब्रिज-IV वर्ष 2017 में जामनगर, गुजरात में आयोजित हुआ था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.jagranjosh.com/current-affairs/iaf-and-royal-air-force-of-oman-begins-joint-exercise-exeastern-bridgev-1571369916-1

https://www.business-standard.com/article/news-ani/oman-joint-exercise-between-iaf-and-rafo-ex-eastern-bridge-culminates-119102600161_1.html

https://www.facebook.com/IndianAirForce/posts/904740223245923