उ.प्र. के नए डीजीपी

Sulkhan Singh Appointed Uttar Pradeshs New Director General Of Uttar Pradesh

प्रश्न-हाल ही में किसने उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया?
(a) विजय कुमार
(b) आदित्य मिश्र
(c) दलजीत सिंह चौधरी
(d) सुलखान सिंह
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 अप्रैल, 2017 को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुलखान सिंह ने उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर उन्होंने एस. जावीद अहमद का स्थान लिया।
  • सुलखान सिंह वर्ष 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
  • इससे पूर्व वे पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर कार्यरत थे।
  • इसके अलावा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आदित्य मिश्र को अपर पुलिस महानिदेशक (ADG), कानून एवं व्यवस्था नियुक्त किया गया।
  • इस पद पर वह दलजीत सिंह चौधरी का स्थान लेंगे।
  • दलजीत सिंह चौधरी को अपर पुलिस महानिदेशक (आर्थिक अपराध शाखा) के साथ-साथ लॉजिस्टिक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
    संबंधित लिंक
    https://uppolice.gov.in/site/writereaddata/UploadedPressRelease/pdf/PRP_201704222042189893.pdf
    https://khabar.ndtv.com/news/uttar-pradesh/sulkhan-singh-appointed-uttar-pradeshs-new-director-general-of-police-1684438