विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस

World Book and Copyright Day 2017

प्रश्न-23 अप्रैल, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस’ मनाया गया। इस वर्ष किस शहर को विश्व ‘पुस्तक राजधानी चुना’ गया है?
(a) इंचियोल
(b) मुंबई
(c) कोनाक्री
(d) शंघाई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 अप्रैल, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस’ (World Book and Copyright Day) मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पुस्तकों की शक्ति पहचानना है।
  • इस वर्ष अफ्रीकी देश गिनी के शहर कोनाक्री (Conakry) को विश्व पुस्तक राजधानी (World book Capital) चुना गया है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 1995 में पेरिस में आयोजित यूनेस्को की सामान्य सभा में 23 अप्रैल को प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया था।
  • 23 अप्रैल विश्व साहित्य में एक प्रतीकात्मक तिथि है।
  • क्योंकि 23 अप्रैल, 1616 को ही साहित्यकार विलियम सेक्सपियर, सेर्वंटेस (Cervantes) और इंका गार्सिलासो डे ला वेगा का निधन हुआ था।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/bookday/
http://www.unesco.org/new/en/wbcd