अनिरुद्धन वासुदेवन

Aniruddhan Vasudevan's 'One Part Woman', a translation of Perumal Murugan's controversial Tamil novel 'Maadhorubaagan',wins Translation Sahitya Akademi award

प्रश्न-हाल ही में साहित्य अकादमी ने किस भाषा में अनुवाद के लिए अनिरुद्धन वासुदेवन को वर्ष 2016 का ‘साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार’ प्रदान किए जाने की घोषणा की ?
(a) हिंदी भाषा
(b) मलयालम भाषा
(c) तमिल भाषा
(d) अंग्रेजी भाषा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 18 अप्रैल, 2017 को साहित्य अकादमी ने अंग्रेजी भाषा में अनुवाद के लिए अनिरुद्धन वासुदेवन को वर्ष 2016 का ‘साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार’ प्रदान किए जाने की घोषणा की।
  • उनको यह पुरस्कार पेरूमल मुरूगन कृत तमिल उपन्यास ‘माधोरूबागन’ के अंग्रेजी अनुवाद ‘वन पार्ट वूमेन’ के लिए प्रदान किया जाएगा।
  • इस पुस्तक का चयन तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल प्रो.के. सच्चिदानंदन, डॉ. गीता हरिहरन तथा प्रो. ए. आर. वेंकट चलपति की अनुशंसाओं के आधार पर किया गया।
  • संबद्ध भाषा में पुरस्कार उक्त वर्ष से तत्काल पहले के वर्ष के 5 वर्षों में अर्थात (1 जनवरी, 2010 से 31 दिसंबर 2014 के मध्य) प्रकाशित पुस्तकों पर दिया गया।
  • उक्त पुरस्कार विजेता तथा 23 भाषाओं में पुरस्कृत अन्य विजेताओं को यह पुरस्कार जून, 2017 में आयोजित होने वाले विशेष समारोह में प्रदान किया जाएगा।
  • पुरस्कार के अंतर्गत उत्कीर्ण ताम्र फलक तथा पचास हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • मलयालम भाषा में एन.के. देसम को रवीन्द्रनाथ ठाकुर कृत गीतांजलि के अनुवाद के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।

संबंधित लिंक
http://www.livemint.com/Politics/q5fgSzmwS7dYxtiY7pmaEI/Sahitya-Akademi-award-for-translation-of-Perumal-Murugans-M.html
http://sahitya-akademi.gov.in/sahitya-akademi/pdf/Press_Release_(Hindi)_SATA_2016.pdf