उर्वरक कपंनियों को बकाया सब्सिडी के भुगतान हेतु मंजूरी

subsidy to fertilizer companies

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा वर्ष 2016-17 के दौरान उर्वरक कंपनियों को बकाया सब्सिडी भुगतान हेतु कितनी राशि के विशेष बैंकिंग व्यवस्था के कार्यान्वयन हेतु उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 8,985 करोड़ रुपये
(b) 9,969 करोड़ रुपये
(c) 10,000 करोड़ रुपये
(d) 12,000 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2017 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा वर्ष 2016-17 के दौरान उर्वरक कंपनियों को बकाया सब्सिडी भुगतान हेतु 10,000 करोड़ रुपये राशि की विशेष बैंकिंग व्यवस्था के कार्यान्वयन हेतु उवर्रक विभाग के प्रस्ताव को कार्योत्तर मंजूरी प्रदान की गई।
  • ज्ञातव्य है कि इस विशेष बैंकिंग व्यवस्था के अंतर्गत सरकार द्वारा बकाया सब्सिडी के भुगतान बिलों के निपटान हेतु भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से 9,969 करोड़ रुपये का ऋण लिया गया था।
  • सरकार ने उपर्युक्त ऋण राशि को 80.90 करोड़ रुपये की ब्याज देयता के साथ एसबीआई को भुगतान किया था।
  • उल्लेखनीय है कि सरकार उर्वरक विनिर्माताओं/आयतकों के माध्यम से सब्सिडी प्राप्त मूल्यों पर किसानों को उर्वरक नामतः यूरिया और पीएंडके (P&K) उर्वरकों की 21 ग्रेडें उपलब्ध करा रही है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173137
http://www.news18.com/news/business/cabinet-approves-special-banking-arrangement-for-paying-subsidies-to-fertiliser-firms-1564037.html