वैश्विक क्लबफुट सम्मेलन

world clubfoot conventions 2017

प्रश्न-हाल ही में पहले वैश्विक क्लबफुट सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) जेनेवा
(b) मुनिच
(c) नई दिल्ली
(d) बाली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2017 को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली में पहले वैश्विक क्लबफुट सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इसका आयोजन क्योर इंटरनेशनल इंडिया (CURE International India) द्वारा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि क्लबफुट हड्डी से संबंधित बीमारी है जो जन्म के समय से होती है।
  • यदि इसका प्रारंभिक चरण में उपचार नहीं किया गया तो पीड़ित स्थायी रूप से विकलांग हो सकता है।
  • भारत में विकलांगता से प्रभावित लोगों की संख्या 10 मिलियन (लगभग) है।
  • भारत में प्रतिवर्ष 50 हजार से अधिक क्लबफुट से ग्रसित बच्चों का जन्म होता है।
  • ‘पोंसेटि पद्धति’ क्लबफुट के इलाज हेतु एक नवीन पद्धति है।
  • वर्ष 2009 से शुरू किए गए क्लबफुट कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी अस्पताल अधिकतम बच्चों तक पहुंचने के लिए क्योर इंटरनेशनल इंडिया के साथ मिलकर काम कर रहें हैं।
  • यह कार्यक्रम भारत के 29 राज्यों में संचालित किया जा रहा है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173127
http://clubfootindia.in/global-club-foot-confrence/