एजूथाचन पुरस्कारम

Ezhuthachan award

प्रश्न-वर्ष 2017 का एजूथाचन पुरस्कारम किसे प्रदान किया गया?
(a) टी.एम. कृष्णा
(b) सी.राधाकृष्णन
(c) के. सच्चिदानंदन
(d) विष्णु नारायण
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2017 को केरल सरकार के सबसे बड़े साहित्य पुरस्कार एजूथाचन पुरस्कारम के लिए मलयालम कवि और साहित्य आलोचक के. सच्चिदानंदन को चुना गया।
  • के. सच्चिदानन्दन ने मलयालम भाषा के अलावा 18 भाषाओं में रचनायें लिखी हैं।
  • इसके पूर्व के. सच्चिदानंदन को सात बार केरल साहित्य अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
  • एजूथाचन पुरस्कारम में 5 लाख रुपये नकद धनराशि दिया जाता है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/kerala/ezhuthachan-award-for-satchidanandan/article19963475.ece
http://www.thehindu.com/news/national/kerala/keralas-top-literary-award-for-k-satchidanandan/article19960448.ece