विजिलेंस एक्सीलेंस अवॉर्ड, 2017

vigilance excellence award

प्रश्न-हाल ही में किस बैंक को विजिलेंस एक्सीलेंस अवॉर्ड, 2017 से सम्मानित किया गया?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) इलाहाबाद बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को विजिलेंस एक्सीलेंस अवॉर्ड, 2017 से सम्मानित किया। (30 अक्टूबर, 2017)
  • सतर्कता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु पीएनबी को यह सम्मान प्रदान किया गया है।
  • पीएनबी के चीफ विजिलेंस अफसर एस.के. नागपाल ने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से यह अवॉर्ड प्राप्त किया।
  • इसके अलावा भारतीय न्यूक्लियर पॉवर कारपोरेशन के प्रतीक गोस्वामी को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

संबंधित लिंक
http://punjabnewsexpress.com/regional/news/pnb-gets-vigilance-excellence-award-for-2016-17-58478.aspx
http://www.npcil.co.in/pdf/award_02nov2017_01.pdf