उद्यम सखी पोर्टल

प्रश्न-हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा भारतीय महिला उद्यमियों के लिए उद्यम सखी पोर्टल (www.udyamsakhi.org) शुरू किया गया है?
(a) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(b) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
(c) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
(d) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2018 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) ने भारतीय महिला उद्यमियों के लिए उद्यमसखी पोर्टल (www.udyamsakhi.org) शुरू किया।
  • इस पोर्टल का शुभारंभ सूक्ष्म, लघु और उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया।
  • इस पोर्टल के माध्यम से एक ऐसा नेटवर्क बनाने का प्रयास किया गया है। जिसके माध्यम से उद्यमशीलता को बढ़ावा दिया जा सके और साथ ही महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने हेतु कम लागत वाली सेवाओं और उत्पादों हेतु कारोबार के नवीन मॉडल तैयार किए जा सके।
  • पोर्टल के माध्यम से महिला उद्यमियों को कारोबार शुरू करने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण, निवेशकों से सीधा संपर्क, बाजार सर्वेक्षण सुविधा तथा तकनीकी सहयोग जैसी मदद उपलब्ध कराई गई है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=71075
http://www.udyamsakhi.org/
https://www.indianweb2.com/2018/03/09/introducing-udyam-sakhi-indias-1st-interactive-portal-female-entrepreneurs/

One thought on “उद्यम सखी पोर्टल”

  1. मेरा नाम मंगला रविन्ज काकडे मेने 1oct 2007 to 31jan. 2008तक ब्यूटी पालर का प्रशिक्षण प्राप्त कर ब्यूटी पार्लर +सिलाई कार्य कर रही थी किन्तू लॉक डाउन मे सब बंद हो गया है अब पुन्ह नये सिरे से शुरू करने के क्या मुझे राज्य शासन या केन्द सरकार की किसी योजना मे सहाया मिल सकती है कूपया मार्ग दर्शन देवे

Comments are closed.