महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म का शुभारंभ

प्रश्न-हाल ही में किसने महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया?
(a) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(d) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2018 को नीति आयोग ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘महिला उद्यमिता प्लेटफार्म’ (WEP) का शुभारंभ किया।
  • डब्ल्यूईपी उद्यमिता का एक ऐसा इको सिस्टम प्रदान करेगा, जहां महिलाओं को लिंग आधारित भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • यह प्लेटफॉर्म महिला उद्यमियों की संख्या में वृद्धि करना चाहता है जिससे नये भारत का निर्माण हो सके।
  • डब्ल्यूईपी का प्रमुख उद्देश्य है-
  • सहयोगी संस्थाओं की सहायता से महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देना।
  • महिला उद्यमियों के व्यापार को उद्योग जगत से जोड़ना।
  • व्यापार से जुड़ी समस्याओं की पहचान करना तथा उन्हें दूर करने का प्रयास करना।
  • महिला उद्यमियों के पंजीकरण के लिए एक केंद्रीकृत पोर्टल का निर्माण करना और राष्ट्रीय स्तर पर आंकड़ों को इकट्ठा करना।
  • बेहतर उद्यमिता इको सिस्टम के लिए साक्ष्य आधारित नीतियों की अनुशंसा करना।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177141
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177074
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=71031
https://www.thehindubusinessline.com/news/national/niti-aayog-launches-entrepreneurship-platform-for-women/article22982271.ece
https://timesofindia.indiatimes.com/trend-tracking/niti-aayog-to-launch-a-women-entrepreneurship-platform-tomorrow/articleshow/63218625.cms