स्वच्छ शक्ति, 2018

प्रश्न-हाल ही में स्वच्छ शक्ति, 2018 का आयोजन कहां किया गया?
(a) अहमदाबाद
(b) लखनऊ
(c) आगरा
(d) जयपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2018 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मेलन ‘स्वच्छ शक्ति, 2018’ का आयोजन लखनऊ (उ.प्र.) में किया गया।
  • इसका आयोजन केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के साथ संयुक्त रूप से किया गया।
  • इस सम्मेलन में भागीदारी हेतु 8000 महिला सरपंचों, 3000 महिला स्वच्छाग्राही और उत्तर प्रदेश से 2000 महिला स्वच्छाग्राही तथा पूरे देश भर से महिला सरपंचों को आमंत्रित किया गया।
  • विगत वर्ष स्वच्छ शक्ति, 2017 का आयोजन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात में किया गया था।
  • इस वर्ष देश के सबसे बड़े राज्य ने इसकी मेजबानी की जहां व्यापक पैमाने पर ग्रामीण आबादी है।
  • इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री, उ.प्र.) मुख्य अतिथि थे।
  • इस समारोह में स्वच्छ भारत मिशन में महिलाओं की भूमिका से संबंधित विशेष प्रदर्शनियों, फिल्मों और अन्य गतिविधियों को शामिल किया गया।
  • इस अवसर पर 30 स्वच्छता शक्ति रथों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
  • उ.प्र. सरकार ने अक्टूबर, 2018 तक पूरे प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त (ODF) करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
  • इसका उद्देश्य भारत को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करना है।
  • अभी तक 9 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित 314 जिलों और 3.23 लाख गांवों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है।
  • स्वच्छ भारत अभियान शुरू होने के पश्चात स्वच्छता कवरेज 38.7 प्रतिशत से बढ़कर 78.98 प्रतिशत (दोगुना) हो गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177142
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177138
http://information.up.nic.in/attachments/files/5aa23ad4-4ed0-426a-997d-02600af72573.pdf
https://www.patrika.com/lucknow-news/swachh-shakti-2018-programme-in-lucknow-1-2457787/