मास्टर कार्ड वोमेन इटरप्रेन्योर्स इंडेक्स

प्रश्न-हाल ही में जारी ‘मास्टर कार्ड वोमेन इंटरप्रेन्योर्स इंडेक्स’ में भारत की रैंक कौन-सी है?
(a) 52वां
(b) 53वां
(c) 54वां
(d) 55वां
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2018 को मास्टरकार्ड वोमेन इंटरप्रेन्योर्स इंडेक्स का दूसरा संस्करण जारी किया गया।
  • इसके अनुसार भारत की रैंकिंग 52वीं है।
  • पिछले वर्ष भी भारत की रैंकिंग 52वीं हीं थी।
  • सूचकांक, अपने स्थानीय परिवेशों में विभिन्न समर्थित शर्तों के माध्यम से प्रदान किए गए अवसरों को भुनाने की महिला उद्यमियों की क्षमता पर फोकस करता है।
  • मास्टरकार्ड वोमेन एंटरप्रेन्योर्स इंडेक्स में 57 देशों को रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • सूचकांक में भारत की निम्न रैंकिंग से पता चलता है कि देश में महिलाओं के व्यापार स्वामित्व/उद्यमिता के लिए अंतर्निहित शर्तें उच्च सूचकांक स्कोर वाले देशों की अपेक्षा कम अनुकूल हैं।
  • सूचकांक में भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका (4) और चीन (29) से काफी पीछे है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, सांस्कृतिक पूर्वाग्रह के चलते भारतीय महिला उद्यमियों का व्यवसाय स्वामित्व के प्रति कम झुकाव प्रदर्शित होता है।
  • सूचकांक में भारत की रैंकिंग सिर्फ पांच देशों से बेहतर है।
  • यह देश हैं-ईरान, सउदी अरब, अल्जीरिया, मिस्र एवं बांग्लादेश।
  • न्यूजीलैंड सूचकांक में शीर्षस्थ देश है।
  • जबकि शीर्ष पांच में शामिल अन्य देश हैं-स्वीडन, कनाडा, अमेरिका एवं सिंगापुर।
  • सूचकांक 12 संकेतकों और 25 उप-संकेतकों पर आधारित है।
  • सूचकांक विश्व के 78.6 प्रतिशत कार्यकारी महिला जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है।
  • पाकिस्तान सूचकांक में शामिल 57 देशों में शामिल नहीं है।

संबंधित लिंक
https://newsroom.mastercard.com/press-releases/women-in-charge-mastercard-index-reveals-how-countries-are-progressing-to-empower-women-entrepreneurs/
https://newsroom.mastercard.com/asia-pacific/press-releases/cultural-bias-lack-of-access-to-financial-services-and-limited-knowledge-key-roadblocks-to-parity-for-indian-women-entrepreneurs-mastercard-index-of-women-entrepreneurs/
https://www.thehindubusinessline.com/companies/india-ranks-52-in-mastercard-women-entrepreneurs-index/article22969475.ece
http://techcircle.vccircle.com/2018/03/07/cultural-bias-cripples-indian-women-entrepreneurs-mastercard-index
http://www.financialexpress.com/industry/no-country-for-women-entrepreneurs-india-ranks-52-on-a-list-of-57-nations-barely-above-iran-saudi-arabia/1091704/