उत्तर प्रदेश में आलू की खरीद हेतु मंजूरी

Ministry of Agriculture and Farmers Welfare supports potato growers in Uttar Pradesh

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश में मध्यस्थता योजना के तहत आलू खरीद की दर प्रति मिट्रिक टन कितने रुपये निर्धारित की गयी है?
(a) 4250 रुपये
(b) 4460 रुपये
(c) 4750 रुपये
(d) 4870 रुपये
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 अप्रैल 2017 को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा 2016-17 की आलू की फसल हेतु उत्तर प्रदेश में आलू की खरीद के लिए मंजूरी प्रदान की गयी।
  • आलू की खरीद मंडी मध्यस्थता योजना के तहत की जाएगी।
  • इस मंजूरी के अंतर्गत राज्य अभिकरण अधिकतम एक लाख मीट्रिक टन आलू की खरीद कर सकता है।
  • आलू खरीद की दर प्रति मीट्रिक टन 4870 रुपये निर्धारित की गयी है।
  • सरकार द्वारा अतिरिक्त खर्चों यथा परिवहन के प्रभारों, मंडी करों और गोदाम प्रभारों हेतु प्रति मीट्रिक टन अथवा वास्तविक वजन जो भी कम हो के लिए 1217.50 रुपये प्रति मीट्रिक टन अतिरिक्त उपलब्ध कराया जाएगा।
  • मंडी मध्यस्थता योजना का कार्यान्वयन राज्य अभिकरण द्वारा किया जाएगा।
  • खरीद में पारदर्शिता हेतु सहकारी समितियों और किसान संगठनों से प्रत्यक्षतः आलू की खरीददारी होगी।
  • आलू की खरीद सिर्फ वास्तविक किसानों से की जाय यह राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी।
  • खरीदे गए आलू के स्टॉक को खुले बाजार में अधिकतम मूल्य प्राप्त करने के प्रयोजन से बिक्री किया जाएगा।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/RadhamohanBJP/status/850668759790436352
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60392
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160877