केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के नए सदस्य

Ajit Kumar Srivastava, Shabri Bhattasali new CBDT members

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किन्हें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के नए सदस्य के रूप में नियुक्त किया?
(a) अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं सुशील चंद्र
(b) अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं शबरी भट्टाशाली
(c) राजेंद्र कुमार एवं वी.एन.सरना
(d) अजीत सेठ एवं कौशल श्रीवास्तव
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल, 2017 को केंद्र सरकार ने भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं शबरी भट्टाशाली को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के नए सदस्य के रूप में नियुक्त किया।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड केंद्रीय राजस्व बोर्ड अधिनियम, 1963 के अंतर्गत एक सांविधिक प्राधिकरण के तौर पर कार्यरत है जो प्रत्यक्ष कर के उदग्रहण तथा संग्रहण से संबंधित है।
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में एक अध्यक्ष तथा 6 सदस्य शामिल होते हैं।
  • सुशील चंद्र वर्तमान में सीबीडीटी के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं।

संबंधित लिंक
http://document.ccis.nic.in/writereaddata/CircularPortal/D2/D02eod/22657.pdf
http://indiatoday.intoday.in/story/ajit-kumar-srivastava-shabri-bhattasali-new-cbdt-members/1/925067.html
http://www.babusofindia.com/2017/04/2-new-lic-mds-appointed-acc-also-gives.html#more