उत्तराखंड उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि करने वाला राज्य

U’khand emerges numero uno clocking highest growth in industry & services sectors across India

प्रश्न-किस संगठन के अनुसार उत्तराखंड उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि हासिल करने वाला राज्य है?
(a) एसोचैम
(b) फिक्की
(c) सीआईआई
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 अगस्त, 2016 को एसोचैम (ASSOCHAM-Associated Chambers of Commerce and Industry of India) के एक अध्ययन के अनुसार उत्तराखंड 2004-05 से 2014-15 की अवधि में उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि दर हासिल कर देश में सबसे आगे है।
  • अध्ययन के अनुसार, 2004-05 से 2014-15 की अवधि में उत्तराखंड ने उद्योग क्षेत्र में 16.5 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में 12.3 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर की जो सात प्रतिशत की राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
  • इस अवधि के दौरान उत्तराखंड ने 12 प्रतिशत चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से अधिक की वार्षिक वृद्धि दर हासिल किया है।
  • अध्ययन रिपोर्ट का शीर्षक ‘विकास के एक्सप्रेस वे पर उत्तराखंड’ है।
  • 2004-05 से 2014-15 के दौरान देश की अर्थव्यवस्था में उत्तराखंड का योगदान 0.8 प्रतिशत से बढ़कर 1.2 प्रतिशत हो गया है।
  • 2004-05 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में सेवा क्षेत्र का योगदान 49.5 प्रतिशत था जो 2014-15 में बढ़कर 51 प्रतिशत हो गया।
  • ध्यातव्य है कि सेवा क्षेत्र के अर्न्तगत पर्यटन, होटाल एवं रेस्त्रां, परिवहन, भंडारण, संचार तथा बैंकिंग और वित्त आदि गतिविधियां आती है।
  • 2014-15 में उत्तराखंड के जीएसडीपी में औद्योगिक क्षेत्र का हिस्सा 39 प्रतिशत है जो कि एक दशक पूर्व 27 प्रतिशत था।
  • रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में कृषि क्षेत्र में वृद्धि दर घटी है।
  • 2004-05 में प्रदेश की जीएसडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान 22 प्रतिशत था जो 2014-15 में घटकर 9 प्रतिशत हो गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.assocham.org/newsdetail.php?id=5847
http://www.ptinews.com/news/7732097_U–khand-tops-in-industry–service-sectors-growth-nbsp–
http://www.business-standard.com/article/news-cm/u-khand-emerges-numero-uno-clocking-highest-growth-in-industry-services-sectors-across-india-assocham-study-116080800152_1.html
http://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/uttarakhand-is-ahead-of-all-states-in-industry-and-service-sector-growth-says-assocham/articleshow/53567994.cms