ल्यूक एकिंस

Skydiver Luke Aikins sets new record for Highest skydive without a parachute

प्रश्न-30 जुलाई, 2016 को किस पेशेवर स्काईडाइवर ने 25,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) स्कॉट स्टीलवेल
(b) क्लिंटन मूर
(c) ल्यूक एकिंस
(d) ब्रियान वाचेर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अमेरिकी स्काईडाइवर ल्यूक एकिंस ने 30 जुलाई, 2016 को 25000 फीट (7600 मीटर) की ऊंचाई से बिना पैराशूट एवं विंगशूट के छलांग लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
  • ल्यूक ने सेमी वैली, कैलीफोर्निया में बिग स्काई मूवी फार्म (Ranch) में 126 सेकंड के फ्री फॉल के बाद जमीन से 200 फिट ऊंचे तथा 100 फीट के वर्गाकार जाल में सुरक्षित लैंडिंग की।
  • अपने इस स्टंट जिसका नाम ‘हेवेन सेंट’ (Heaven Sent) नामक कारनामें में जब वह जाल से टकराए तब उनकी गति 120 मील प्रति/घंटा (193 किमी. प्रति/घंटा) थी।
  • जाल को विशेष रूप से इस प्रकार निर्मित किया गया था कि इसमें गिरने के बाद ल्यूक दोबारा हवा में ऊपर की ओर नहीं उछलेंगे।
  • बिना पैराशूट के सर्वाधिक ऊंचाई से छलांग लगाने का यह कारनामा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज (2 अगस्त, 2016) हो गया।
  • इस प्रकार ल्यूक ऐसा स्टंट करने वाले विश्व के पहले पेशेवर स्काईडाइवर बन गये हैं।
  • ल्यूक बिना पैराशूट के छलांग लगाने वाले दूसरे स्काईडाइवर हैं।
  • ल्यूक से पूर्व मई, 2012 में ब्रिटिश स्टंटमैन ग्रे कोनेरी बिना पैराशूट के 2,400 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था परंतु इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से निर्मित विंगशूट (Wingsuit) पहना था।
  • 18000 से अधिक छलांग अपने नाम कर चुके ल्यूक बेस जम्पर, पैराग्लाइडर पायलट एवं रेड बुल एयर फोर्स टीम के सदस्य भी हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.facebook.com/998360006849439/photos/a.998376726847767.1073741830.998360006849439/1266862383332532/?type=3&theater
http://www.guinnessworldrecords.com/news/2016/8/guinness-world-records-confirms-new-record-for-skydiver-who-fell-25-000-ft-withou-438265
http://www.dailymail.co.uk/news/article-3716528/The-Latest-Skydiver-wear-chute-aims-not-use-it.html
http://www.telegraph.co.uk/news/2016/07/31/luke-aikins-makes-history-as-skydiver-jumps-25000-feet-into-a-ne/