ई-कार शुरू करने वाला पहला प्रमुख बंदरगाह

VOC Port, the first Major Port to launch e-cars

प्रश्न-4 अगस्त‚ 2021 को तीन इलेक्ट्रिक कारों (ई-कार) के पहले समूह को वीओ चिदम्बरनार पोर्ट ट्रस्ट में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) वीओ चिदम्बरनार पोर्ट ट्रस्ट इलेक्ट्रिक कार (ई-कार) शुरू करने वाला पहला प्रमुख बंदरगाह बन गया है।
(b) इन टाटा एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति पट्टे के आधार पर कुल 6 वर्ष की अवधि के लिए मैसर्स एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा की गई है।
(c) उपलब्ध कराई जा रही कारों में 22.50 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है।
(d) यह बैटरी एक बार चार्ज होने पर वाहन को 231 किमी. तक चलाने में सक्षम है।
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 अगस्त‚ 2021 को तीन इलेक्ट्रिक कारों (ई-कार) के पहले समूह को वीओ चिदम्बरनार पोर्ट ट्रस्ट में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
  • इसी के साथ यह बंदरगाह ई-कार शुरू करने वाला पहला प्रमुख बंदरगाह बन गया है।
  • इन टाटा एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति पट्टे के आधार पर कुल 6 वर्ष की अवधि के लिए मैसर्स एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा की गई है।
  • निकट भविष्य में तीन और इलेक्ट्रिक कारें पोर्ट पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • वेट लीज समझौते के एक हिस्से के रूप में ईईएसएल बंदरगाह पर चार्जिंग प्वाइंट‚ बीमा‚ पंजीकरण‚ ड्राइवरों की तैनाती औरं वाहनों के रख-रखाव की सुविधा भी प्रदान करेगा।
  • इस पर आने वाली लागत के लिए मासिक भुगतान वीओ चिदम्बरनार बंदरगाह ईईएसएल को करेगा। वीओ चिदम्बरनार बंदरगाह ईईएसएल को करेगा।
  • उपलब्ध कराई जा रही ई-कारों में 21.50 केडब्ल्यूएच लिथियम आयनबैटरी का उपयोग किया गया है।
  • यह बैटरी एक बार चार्ज होने पर वाहन को 231 किमी. तक चलाने में सक्षम है।
  • इसका बैटरी पैक एक ए.सी. (A.C.) चार्जर सेट-अप द्वारा संचालित होगा‚ जो प्रति कार 3.3 केडब्ल्यू की आउटपुट पॉवर रेटिंग के साथ एक साथ तीन कारों (3 आउटपुट) को एक बार में चार्ज कर सकता है।
  • चार्जर सेट-अप 8 घंटे में ही बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
  • जीरो टेल-पाइप उत्सर्जन के साथ‚ प्रत्येक इलेक्ट्रिक वाहन प्रतिवर्ष 1.5 टन से अधिक कार्बन डाईऑक्साइड को कम करते हुए ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंत लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1742657