इको नेटवर्क का शुभारंभ

EChO Network launched to catalyze cross-disciplinary leadership in India; will train educators and students in interdisciplinary manner

प्रश्न-दिसंबर, 2019 में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन ने इको नेटवर्क का शुभारंभ किया। इस इको नेटवर्क के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इको नेटवर्क का शुभारंभ 20 दिसंबर, 2019 को नई दिल्ली में किया गया।
(b) यह नेटवर्क भारत में क्रॉस डिसिप्लिनरी लीडरशिप को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।
(c) इस नेटवर्क के माध्यम से शिक्षक और छात्रों को 2 से अधिक विषयों में प्रशिक्षित किया जाएगा।
(d) इस नेटवर्क का उद्देश्य ज्ञान साझा करने के लिए उन सभी को एक साथ लाना और विज्ञान तले प्रयासों को समन्वित करना है।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2019 को भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन ने नई दिल्ली में इको नेटवर्क का शुभारंभ किया।
  • यह नेटवर्क भारत में क्रॉस डिसिप्लिनरी लीडरशिप को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।
  • इस नेटवर्क के माध्यम से शिक्षक और छात्रों को 2 से अधिक विषयों में प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • यह भारत के नेतृत्व में एक से अधिक विषय हेतु अनुसंधान, ज्ञान और भारतीय पारिस्थितिकी और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के उद्देश्य को आकार प्रदान करने का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है।
  • इको नेटवर्क भारतीयों की एक नई पीढ़ी को उत्प्रेरित करने हेतु एक राष्ट्रीय नेटवर्क विकसित करेगा, जो अंतःविषयक अवधारणाओं का समन्वय करने के साथ ही चिकित्सा, कृषि, पारिस्थितिकी और प्रौद्योगिकी में वास्तविक दुनिया की समस्याओं से निपट सकता है।
  • इस नेटवर्क का उद्देश्य ज्ञान साझा करने के लिए उन सभी को एक साथ लाना और विज्ञान के तले प्रयासों को समन्वित करना है।
  • उल्लेखनीय है कि इको नेटवर्क भारतीय पारिस्थितिकी और पर्यावरण के अनुसंधान, ज्ञान और जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1597014
https://www.ibef.org/news/echo-network-launched-to-catalyze-crossdisciplinary-leadership-in-india-will-train-educators-and-students-in-interdisciplinary-manner