इंफोसिस लि. बोर्ड के नए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष

Nandan Nilekani appointed non-executive chairman of Infosys

प्रश्न-हाल ही में इंफोसिस लि. के निदेशक मंडल ने किसके नाम को बोर्ड के नए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मंजूरी दी?
(a) आर. शेषसायी
(b) टी. सुंदरराजन
(c) नंदन नीलेकणि
(d) रवि वेंकटेशन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 अगस्त, 2017 को इंफोसिस लि. के निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से नंदन नीलेकणि के नाम को बोर्ड के नए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मंजूरी दी।
  • इस पद पर वह आर. शेषसायी (R. Seshasayee) का स्थान लेंगे, जिन्होंने कंपनी के बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
  • नंदन नीलेकणि इंफोसिस लि. के सह-संस्थापकों में एक हैं, जो वर्ष 2002-2007 तक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में कार्यरत थे।
  • वह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के (UIDAI) अध्यक्ष भी रहे हैं।

संबंधित लिंक
https://www.infosys.com/newsroom/press-releases/Pages/press-release-24-aug-2017.aspx
http://www.thehindu.com/business/Industry/nandan-nilekani-appointed-non-executive-chairman-of-infosys/article19554192.ece