विश्व का सबसे छोटा अंतरिक्षयान

Breakthrough Starshot successfully launch world's smallest spacecraft

प्रश्न-जून, 2017 में प्रक्षेपित विश्व के सबसे छोटे अंतरिक्षयान का नाम है-
(a) स्प्राइट
(b) ब्राइट
(c) काइट
(d) फ्लाइट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 जून, 2017 को ‘ब्रेकथ्रू स्टारशाट’ (Breakthrough Starshot) कार्यक्रम के छः अंतरिक्षयानों को पृथ्वी की निम्न कक्षा में प्रक्षेपित किया गया।
  • विश्व के सबसे छोटे इन अंतरिक्ष यानों को ‘स्प्राइट’ (Sprites) नाम दिया गया है।
  • ये अंतरिक्षयान ‘इसरो’ (ISRO) के पीएसएलवी-सी 38 द्वारा प्रक्षेपित इटली के उपग्रह ‘मैक्स वेलियर’ (Max Valier) और लाटविया के उपग्रह वेन्टा-1 (Venta-1) पर संलग्न किया गया था।
  • केवल 4 ग्राम वजनी प्रत्येक अंतरिक्षयान की लंबाई × चौड़ाई 3.5 सेमी. × 3.5 सेमी. है और इसमें सौर ऊर्जा संचालित रेडियो, सेंसर, सोलर सेल्स, मैग्नोमीटर, माइक्रोकंट्रोलर आदि संलग्न है।
  • गौरतलब है कि ‘ब्रेकथ्रू स्टारशॉट कार्यक्रम, 12 अप्रैल, 2016 को रूस के उद्यमी यूरी मिलनर (Yuri Milner) और स्टीफन हॉकिंग (Stephen Hawking) द्वारा घोषित 100 मिलियन डॉलर का अनुसंधान एवं अभियांत्रिकी कार्यक्रम है।

संबंधित लिंक
https://www.theguardian.com/science/2017/jul/28/breakthrough-starshot-successfully-launch-worlds-smallest-spacecraft
http://www.iflscience.com/space/the-worlds-smallest-spacecraft-has-been-launched-into-orbit/
http://www.businessinsider.in/A-Russian-billionaire-has-launched-the-smallest-ever-spacecraft-into-orbit-a-key-step-to-reaching-a-nearby-star-system/articleshow/59781746.cms
https://techcrunch.com/2017/07/26/smallest-spacecraft-ever-launched-make-it-to-low-earth-orbit/