घावों की चिकित्सा हेतु जैव-गोंद

Flexible bio-glue for wound healing developed

प्रश्न-हाल ही में किस विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा घावों की चिकित्सा हेतु लचीला जैव-गोंद (BIO-GLUE) का निर्माण किया गया है?
(a) मैकगिल विश्वविद्यालय, कनाडा
(b) हार्वर्ड विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) A एवं B दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2017 में अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने घावों की चिकित्सा हेतु लचीले जैव-गोंद का निर्माण किया है।
  • इस जैव-गोंद का निर्माण कनाडा के मैकगिल विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर जियान्यू ली (Jianyuli) और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के जॉन ए. पॉल्सन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज (SEAS) के उनके सहयोगियों द्वारा किया गया है।
  • यह जैव गोंद घोंघे (Slug) द्वारा उत्सर्जित चिपकने वाले पदार्थ से प्रेरित है।
  • इस गोंद की मुख्य विशेषता एक बहुत मजबूत चिपकने वाले बल और तनाव को हस्तांतरित एवं समाप्त करने की क्षमता का संयोजन है।
  • जैव गोंद में अल्जीनेट-पॉलीएक्लामाइड मैट्रिक्स युक्त द्विस्तरीय हाइड्रोजेल की एक चिपकने वाली परत है और इस परत में घनात्मक आवेशित पॉलीमर है।
  • इस जैव गोंद का उपयोग ऊतक सतह पर लगाने हेतु वांछित आकार में काटकर अथवा गहरे घावों हेतु इंजेक्शन के माध्यम से किया जा सकता है।
  • अनुसंधानकर्ताओं द्वारा इस जैव गोंद का परीक्षण सुअर के त्वचा, उपास्थि, हृदय, धमनी एवं यकृत के सूखे एवं गीले दोनों ऊतकों पर किया गया है।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/flexible-bio-glue-for-wound-healing-developed/1/1014464.html
http://www.newindianexpress.com/lifestyle/health/2017/jul/28/flexible-bio-glue-for-wound-healing-developed-1634886.html
https://wyss.harvard.edu/sticky-when-wet-strong-adhesives-for-wound-healing/
https://www.alnmag.com/news/2017/07/bio-glue-inspired-slugs-improves-wound-healing-process