मल्टी करेंसी फोरेक्स कार्ड

forex card

प्रश्न-हाल ही में किस बैंक द्वारा विदेशी यात्रियों हेतु एक मल्टी करेंसी फोरेक्स कार्ड लांच किया गया?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
(c) बैंक ऑफ अमेरिका
(d) आईसीआईसीआई बैंक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 जुलाई, 2017 को स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने विदेशी यात्रियों हेतु एक मल्टी-करेंसी फोरेक्स कार्ड (Multicurrency Forex Card) लांच किया।
  • यह कार्ड ग्राहकों को एक कार्ड पर 20 मुद्राओं को लोड करने की सुविधा प्रदान करेगा।
  • इसमें विदेशी यात्रा के दौरान ऑनलाइन पुनः लोड सुविधा भी शामिल है।
  • यह कार्ड मुद्रा विनिमय दर में लॉक करके निरंतर मुद्रा में उतार-चढ़ाव से यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करेगा।
  • इस सुविधा से यात्रियों को हर बार जब वे कार्ड का उपयोग करेंगे तो अलग-अलग दरों का भगुतान नहीं करना पड़ेगा।
  • इस सुविधा के अतरिक्त यह कार्ड बीमा सुविधा भी यात्रियों को प्रदान करेगा-
  • दुर्घटना बीमा-50 लाख का तक
  • स्कार्ड के खोने या चोरी होने पर उसका गलत उपयोग होने पर 5 लाख तक का बीचा
  • तथा समान या व्यक्तिगत दस्तावेज के खोने पर 1 लाख तक का बीमा होगा।
  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक वर्ष 1858 में स्थापित हुआ था जिसका मुख्यालय लंदन, इंग्लैंड में है।
  • इसके वर्तमान अध्यक्ष जोस विनल्स हैं।

संबंधित लिंक
https://www.sc.com/global/av/in-multicurrency-forex-card.pdf
http://www.business-standard.com/article/press-releases/standard-chartered-introduces-smarttravel-fx-card-109042800120_1.html
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/standard-chartered-bank-forex-card/article9786689.ece
https://www.sc.com/en/about-us/our-people/about-us-our-people-profile/jose-vinals.html