आठवां वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन-2017

Global Entrepreneurship Summit

प्रश्न-28-30 नवंबर, 2017 के मध्य ‘आठवें वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) मुंबई
(b) बंगलुरू
(c) हैदराबाद
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28-30 नवंबर, 2017 के मध्य ‘आठवें वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन’ (8th Global Entrepreneurship Summit: GES) का आयोजन हैदराबाद, तेलंगाना में किया जा रहा है।
  • 28 नवंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन भारत एवं अमेरिका द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
  • इस तीन दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘सबसे पहले महिलाएं, सभी के लिए समृद्धि’ (Women First, Prosperity for All) है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी एवं सलाहकार इवांका ट्रंप इस सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं।
  • यह पहला अवसर है जब दक्षिण एशिया में यह सम्मेलन हो रहा है।
  • इस सम्मेलन में विश्व के उद्यमी, निवेशक, सरकारी अधिकारी तथा व्यापार प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।
  • ध्यातव्य है कि अमेरिका ने 21 नवंबर को ‘राष्ट्रीय उद्यमिता दिवस’ तथा नवंबर माह को ‘राष्ट्रीय उद्यमिता माह’ घोषित किया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173932