आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण

India test fires Akash missiles

प्रश्न-भारत ने 28 जनवरी, 2016 को स्वदेश निर्मित सतह से हवा में मारक आकाश प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया। इस प्रक्षेपास्त्र की मारक क्षमता कितनी है?
(a) 25 किमी.
(b) 250 किमी.
(c) 750 किमी.
(d) 9 किमी.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारत ने 28 जनवरी, 2016 को चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) में जमीन से हवा में मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल आकाश का सफल परीक्षण किया।
  • भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने पैरा बैरल के ठिकानों पर इस मिसाइल का तीन बार परीक्षण किया।
  • आकाश प्रक्षेपास्त्र ठोस प्रणोदक संचालित, द्विचरणीय प्रक्षेपास्त्र है।
  • यह मिसाइल 25 किमी. की दूरी तक एक साथ कई लक्ष्यों को भेद सकने में सक्षम है।
  • सतह से हवा में मारक आकाश प्रक्षेपास्त्र 60 किग्रा. की युद्ध सामग्री के साथ किसी सचल लक्ष्य (Mobile Target) को नष्ट कर सकता है।
  • यह मिसाइल एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है।
  • यह मिसाइल 2.8 से 3.5 मैक की सुपरसोनिक गति से उड़ान भर सकती है।
  • अमेरिकी एमआईएम-104 पैट्रियट मिसाइल की तुलना में आकाश में लड़ाकू विमानों, क्रूज मिसाइलों और हवा से सतह पर प्रहार करने वाली मिसाइलों को भेदकर गिराने की क्षमता है।
  • इस मिसाइल को औपचारिक रूप से वायु सेना में जुलाई 2015 में शामिल किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/india-test-fires-akash-missiles/article8163440.ece