आईडीएफसी बैंक और कैपिटल फर्स्ट का विलय

IDFC Bank, Capital First announce merger

प्रश्न-हाल ही में हुई घोषणा के अनुसार आईडीएफसी बैंक और कैपिटल फर्स्ट का विलय किस तिथि को प्रभावी होगा?
(a) 1 अप्रैल, 2018
(b) 1 मार्च, 2018
(c) 1 मई, 2018
(d) 1 अप्रैल, 2018
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 जनवरी, 2018 को ‘आईडीएफसी बैंक’ और ‘कैपिटल फर्स्ट’ के विलय की घोषणा हुई।
  • ‘कैपिटल फर्स्ट’ खुदरा व्यापार में संलग्न गैर बैंकिंग वित्त कंपनी है। जो निजी इक्विटी फर्म बारर्ग पिनकस द्वारा समर्थित है।
  • आईडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजीव लाल मर्ज किए गए इकाई (Merged Entity) के गैर-सरकारी अध्यक्ष होंगे।
  • जबकि कैपिटल फर्स्ट के संस्थापक वी. वैद्यनाथन इसके एमडी एवं सीईओ होंगे।
  • मर्जर (विलय) के शर्तों के तहत कैपिटल फर्स्ट के प्रत्येक 10 शेयरों के बदले आईडीएफसी बैंक 139 शेयर जारी करेगी।
  • शेयरों की यह अदला-बदली ‘शेयर स्वैप’ कहलाती है।
  • मर्जर से आईडीएफसी बैंक के डिपॉजिट और कारोबार के विस्तार में मदद मिलेगी।
  • ध्यातव्य है कि आईडीएफसी किसी मजबूत खुदरा फ्रेंचाइजी के अधिग्रहण हेतू प्रयासरत था।
  • इस क्रम में उसने पूर्व में ‘श्रीराम ग्रुप’ के साथ भी विलय की असफल कोशिश की।
  • आईडीएफसी बैंक और कैपिटल फर्स्ट का मर्जर 1 अप्रैल, 2018 से लागू हो जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.livemint.com/Politics/CpCkiZEWtXfB1jlmg5xUBK/IDFC-Bank-agrees-to-acquire-Warburgbacked-lender-Capital-Fi.html
https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/idfc-bank-capital-first-announces-merger/articleshow/62485644.cms
https://hindi.news18.com/news/business/idfc-bank-and-capital-first-announce-merger-1231565.html
https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/idfc-bank-capital-first-merger-can-announced-today/articleshow/62482903.cms