सबसे प्राचीन बौद्ध शिलालेख

Oldest Buddhist stele discovered in Tibet

प्रश्न-हाल ही में सबसे प्राचीन बौद्ध शिलालेख कहां से प्राप्त हुआ है?
(a) नगारी प्रांत (तिब्बत)
(b) चेंगदू प्रांत (चीन)
(c) न्यिंग-ची प्रांत (तिब्बत)
(d) सारनाथ
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2018 में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार चीनी पुरातत्व विदों द्वारा उत्तरी तिब्बत में नौंवीं सदी के पुरंग शिलालेख की खोज की गई है।
  • हिमालयी क्षेत्र से प्राप्त यह शिलालेख सबसे प्राचीन बौद्ध शिलालेख है।
  • तिब्बत सांस्कृतिक अवशेष संरक्षण संस्थान के शर्गन वांगदु के अनुसार तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के उत्तरी भाग में स्थित नगारी प्रांत में इस शिलालेख की खोज की गई थी।
  • अधिकांशतः विद्वानों के अनुसार इस शिलालेख की स्थापना तुबो (Tubo) राज्य की अवधि के दौरान 826 ई. या 838 ई. में हुई थी।
  • इस शिलालेख पर भगवान बुद्ध की मूर्ति अंकित है।
  • इसकी लंबाई 1.85 मीटर है।
  • शिलालेख के बायीं ओर 24 प्राचीन तिब्बत भाषा की लाइनें अंकित हैं और दायीं ओर 19 पंक्तियों में बौद्ध प्रार्थना अंकित है।

संबंधित लिंक
http://www.hindustantimes.com/art-and-culture/this-one-s-for-history-buffs-oldest-buddhist-stele-discovered-in-tibet/story-ZnHVJOpwbBEGF9adG2kq6N.html