नासा का भावी टेलिस्कोप

New space telescope to explore nearby stars

प्रश्न-हाल ही में नासा द्वारा छोटे सितारों पर नजर रखने वाला कौन-सा टेलिस्कोप लांच करने की घोषणा की गई है?
(a) स्पार्क्स
(b) वायर
(c) वाइज
(d) एस्ट्रो-एफ स्पार्क्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2018 में नासा द्वारा अपनी भावी टेलिस्कोप मिशन की घोषणा की गई।
  • यह टेलिस्कोप जो पृथ्वी की कक्षा में स्थापित होगा छोटे सितारों की चमक (Flars) एवं झाइयों (Sunspots) पर नजर रखेगा।
  • नासा का यह मिशन वर्ष 2021 में लांच होगा।
  • टेलिस्कोप का नाम है-‘स्टार-प्लानेट एक्टिविटी रिसर्च क्यूबसेट’ (स्पार्क्स- SPARCS)।
  • मिशन में अंतरिक्ष यान डिजाइन एकीकरण और रिजल्टिंग साइंस की गतिविधियां शामिल हैं।
  • मिशन सितारों (एम ड्वॉर्फ) के आस-पास हैबिटेबिल्टी (Habitability) और उच्च ऊर्जा वातावरण का अध्ययन करेगा।
  • स्पार्क्स केंद्रित (Focused) सितारे सूर्य की तुलना में छोटे, मंद और शीतल हैं।
  • सूर्य के आकार सौर तापमान के आधे से भी कम होने के कारण ये अपनी चमक का बमुश्किल एक प्रतिशत ही प्रदर्शित करते हैं।
  • ध्यातव्य है कि प्रत्येक एम ड्वॉर्फ सितारे का कम से कम एक उपग्रह है।
  • साथ ही इसके चार में से एक प्रणाली के पास रॉकी प्लानेट उपग्रह हैं।
  • ये रॉकी प्लानेट सितारों के हैबिटेबल (Habitable) जोन में हैं।
  • हैबिटेबल (रहने योग) जोन में संभवतः यह जीवन अनुकूल क्षेत्र है, जहां तापमान न हो तो बहुत गर्म और न ही बहुत ठंडा है।
  • साथ ही ग्रह की सतह पर तरल जल होना भी संभावित है।
  • ध्यातव्य है कि आकाशगंगा में लगभग 40 बिलियन चट्टानी ग्रह (रॉकी प्लानेट) हैं जो अपने सितारों के आस-पास रहने योग्य (हैबिटेबल) जोन में स्थित हैं।
  • ‘स्पार्क्स’ टेलिस्कोप में नौ सेंटीमीटर से अधिक व्यास का कैमरा होगा।
  • यह कैमरा दो पराबैंगनी संवेनदनशील डिटेक्टरों से लैस होगा।
  • जिसे नासा के जेट प्रणोदन प्रयोगशाला द्वारा विकसित किया जाना है।

संबंधित लिंक
http://www.livemint.com/Science/EXw0arzCFSbHD80fSSLH1J/New-space-telescope-to-explore-nearby-stars.html
https://campus.asu.edu/content/asu-astronomers-build-space-telescope-explore-nearby-stars-0
https://www.engadget.com/2018/01/11/cubesat-sparcs-scan-habitable-exoplanets/