उत्तर कोयल जलाशय परियोजना हेतु समझौता

Water Resources Ministry Signs MoU with Bihar and Jharkhand for Completion of North Koel Reservoir Project

प्रश्न-उत्तर कोयल जलाशय परियोजना उत्तर कोयल नदी पर स्थापित की जा रही है, यह किसकी सहायक नदी है?
(a) पुनपुन
(b) बूढ़ी गंडक
(c) सोन
(d) बागमती
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 जनवरी, 2018 को उत्तर कोयल जलाशय परियोजना के शेष कार्यों को पूरा करने हेतु भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय, बिहार तथा झारखंड राज्य के बीच त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस परियोजना की अनुमानित लागत राशि 1622.27 करोड़ रुपये है।
  • इसके अलावा इस परियोजना के दीर्घकालिक सिंचाई निधि के तहत राज्य के हिस्से के वित्त पोषण हेतु भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्रालय, राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी, नाबार्ड तथा बिहार और झारखंड राज्य सरकारों के बीच एक पूरक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए।
  • यह समझौता ज्ञापन जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान हस्ताक्षरित हुआ।
  • उत्तर कोयल जलाशय परियोजना का निर्माण कार्य वर्ष 1972 में प्रारंभ हुआ था, किंतु बाद में वर्ष 1993 में निर्माण कार्य बंद कर दिया गया।
  • यह परियोजना सोन नदी की सहायक नदी उत्तर कोयल नदी पर स्थापित की जा रही है।
  • इससे झारखंड के पलामू और गढ़ावा जिलों तथा बिहार के औरंगाबाद और गया जिलों के अत्यधिक पिछड़े और सूखाग्रस्त क्षेत्रों में प्रतिवर्ष 1,11,521 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
  • 1622.27 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत राशि में से 1013.11 करोड़ रुपये भारत सरकार, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत दीर्घकालिक सिंचाई कोष से अनुदान के रूप में दिया जाएगा।
  • झारखंड और बिहार के हिस्से के 609.16 करोड़ रुपये के शेष कार्य की लागत में से 365.5 करोड़ रुपये अर्थात 60 प्रतिशत दीर्घकालिक सिंचाई कोष से केंद्र सरकार प्रदान करेगी।
  • अतः केंद्र के हिस्से की कुल राशि 1378.61 करोड़ रुपये होगी।
  • लागत का 40 प्रतिशत शेष राशि 243.66 करोड़ रुपये का वहन राज्य सरकार नाबार्ड द्वारा प्राप्त ऋण से करेंगे।
  • परियोजना की पूर्णता अवधि प्रारंभ होने की तिथि से 30 माह की अवधि तक है।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1516590