भारतीय आईटी कंपनी का अमेरिकी बीमा समूह से अनुबंध

TCS bags over $2 billion deal from US insurance group Transamerica

प्रश्न-हाल ही में देश की किस सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ने अमेरिकी बीमा कंपनी समूह ट्रांस अमेरिका के साथ 2 बिलियन डॉलर से अधिक राशि का अनुबंध किया है?
(a) विप्रो
(b) टीसीएस
(c) टेक महिंद्रा
(d) इंफोसिस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 जनवरी, 2018 को देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेसी सविर्सेज (टीसीएस) ने अमेरिकी बीमा कंपनी समूह ट्रांस-अमेरिका के साथ अनुबंध किए जाने की घोषणा की।
  • इस अनुबंध के तहत टीसीएस को इस अमेरिकी बीमा कंपनी से 2 बिलियन डॉलर से अधिक की राशि का कांट्रैक्ट प्राप्त हुआ है।
  • यह अभी तक टीसीएस द्वारा किया गया सबसे बड़ा अनुबंध है।
  • इस अनुबंध के तहत टीसीएस अमेरिका में कंपनी के बीमा तथा वार्षिक भत्ता कारोबार के डिजिटल ढांचें में बदलाव करेगी।
  • इस भागीदारी से ट्रांस अमेरिका को तीव्रता से अपनी डिजिटल क्षमताओं का विस्तार करने में मदद मिलेगी और वह कंपनी की 10 मिलियन डॉलर से अधिक पॉलिसियों का सरलीकृत कर आधुनिक प्लेटफार्म में एकीकृत कर सकेगी।
  • इस बहुवर्षीय समझौते के तहत टीसीएस मूल्यवान प्रशासनिक एवं गुणवत्ता वाली ग्राहक सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
  • इस अनुबंध के साथ ही टीसीएस का अमेरिका के विशेषज्ञता वाले बीमा क्षेत्र के तीसरे पक्ष प्रशासन मार्केटप्लस में प्रवेश हो गया है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/business/tcs-bags-over-2-billion-deal-from-us-insurance-group-transamerica/article22427511.ece
http://www.livemint.com/Companies/YKceCNhtKrkSctDJ61558O/TCS-bags-over-2-billion-deal-from-US-insurance-group-Transa.html
https://www.ndtv.com/business/tata-consultancy-services-tcs-wins-2-billion-plus-deal-from-us-insurer-1799162