मदरसों में संस्कृत पढ़ाए जाने की मंजूरी

Sanction of Sanskrit teaching in madarsas

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में मदरसों में संस्कृत को वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाए जाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) उत्तराखंड
(d) तेलंगाना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2018 में उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड (यूएमईबी) की एक निचली समिति द्वारा राज्य के मदरसों में संस्कृत को वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाए जाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इसके अलावा कंप्यूटर साइंस को भी वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाए जाने को भी मंजूरी दी गई।
  • बोर्ड की छह सदस्यीय समिति ने इन दोनों विषयों से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
  • इस प्रस्ताव को मंजूरी हेतु बोर्ड की उच्चस्तरीय समिति के पास भेजा जाएगा।
  • कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड मदरसा वेलफेयर सोसायटी ने विषय के तौर पर संस्कृत को शामिल करने हेतु राज्य सरकार से संपर्क किया था।
  • यह निर्णय सामाजिक संस्था मदरसा वेलफेयर सोसायटी ऑफ उत्तराखंड (मदरसे एमडब्ल्यूएसयू) के अनुरोध के पश्चात लिया गया है।
  • एमडब्ल्यूएमयू द्वारा राज्य भर में 207 मदरसे संचालित हैं जिसमें लगभग 25 हजार छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं।
  • वर्तमान में राज्य के मदरसों में छात्रों को गणित, विज्ञान, आयुष और सामाजिक विज्ञान वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाया जाता है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/uttarakhand-madrasas-to-teach-sanskrit/article22422556.ece
http://indianexpress.com/article/india/uttarakhand-madrassas-to-teach-sanskrit-5020801/
http://www.hindustantimes.com/dehradun/uttarakhand-madrasas-plan-to-take-up-sanskrit-as-a-subject-for-muslim-students/story-oNypvDuUh6H3CqDXyCjQpJ.html