आईएनएलसीयू L55 भारतीय नौसेना में शामिल

Fifth Landing Craft Utility Mk-IV Vessel, IN LCU L55v

प्रश्न-19 दिसंबर, 2018 को ‘आईएनएलसीयू L55’ को पोर्ट ब्लेयर में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। इसका निर्माण किसके द्वारा किया गया?
(a) मैसर्स गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, कोलकाता।
(b) मैसर्स एलएंडटी शिपबिल्डर्स कंपनी लि.
(c) कोचीन, शिपयार्ड लि.
(d) मझगांव डॉकयार्ड लि.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2018 को उप-नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल अजित कुमार पी. ने पोर्ट ब्लेयर में ‘आई.एन.एल.सी.यू. L55’ (INLCUL55) जहाज को भारतीय नौसेना में शामिल किया।
  • यह लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी (LCU) एमके IV श्रेणी का पांचवां जहाज है, जिसे नौसेना में शामिल किया गया है।
  • इस जहाज का निर्माण भारत में ही मैसर्स गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), कोलकाता द्वारा किया गया।
  • यह पोत पानी के साथ-साथ जमीन पर भी काम करेगा।
  • इसका उपयोग युद्धक टैंकों, बख्तरबंद गाड़ियों, सैनिकों और उपकरणों को जहाज से जमीन पर पहुंचाने के लिए किया जाता है।
  • इस पोत को अंडमान और निकोबार कमान के तहत तैनात किया गया है।
  • यह पोत खोज और बचाव तथा आपदा राहत अभियानों, आपूर्ति और अन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • इन जहाजों की तैनाती भारत की समुद्री सुरक्षा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए की गई है।
  • इस जहाज की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर अभिषेक कुमार के हाथों में है।
  • जहाज पर 5 अधिकारी और 45 नौसैनिक तैनात हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://defpost.com/indian-navy-commissions-its-fifth-landing-craft-utility-mk-iv-vessel-in-lcu-l55/

https://www.janes.com/article/85361/indian-navy-commissions-fifth-mk-iv-landing-craft

https://www.business-standard.com/article/news-ani/indian-navy-commissions-fifth-landing-craft-utility-ship-118121900717_1.html