आंद्रे रसेल

Andre Russell

प्रश्न-हाल ही में किस क्रिकेट खिलाड़ी को किंग्सटन स्थित एंटी-डोपिंग एजेंसी ने एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया है?
(a) डवेन ब्रावो
(b) आंद्रे रसेल
(c) क्रिस गेल
(d) सैमुअल्स
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के आलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी आंद्रे रसेल डोपिंग आचार संहिता के उल्लंघन हेतु 1 वर्ष के लिए प्रतिबंधित। (31 जनवरी, 2017)
  • प्रतिबंध 13 जनवरी, 2017 से 30 जनवरी, 2018 तक लागू रहेगा।
  • रसेल पर यह प्रतिबंध किंग्सटन स्थित एंटी डोपिंग पैनल ने पिछले 1 वर्ष में 3 बार डोपिंग से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के कारण लगाया।
  • यह उल्लंघन तब होता जब एक खिलाड़ी स्थानीय एंटी-डोपिंग एजेंसी को अपनी स्थिति या मौजूदगी के बारे में सूचना नहीं देता।
  • इस नियम के लगातार 3 उल्लंघन को ड्रग टेस्ट में असफल होने के बराबर माना जाता है।
  • रसेल ने वर्ष 2015 में तीन बार अपनी मौजूदगी की जगह के बारे में स्थानीय डोपिंग एजेंसी को कोई सूचना नहीं दी।
  • इसी के चलते वाडा (विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी) के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत उनका ड्रग टेस्ट फेल माना गया।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/westindies/content/story/1080431.html