एफटी ग्लोबल एमबीए रैंकिंग-2017

FT global mba ranking 2017

प्रश्न-30 जनवरी, 2017 को जारी एफटी ग्लोबल एमबीए रैंकिंग-2017 में किस भारतीय संस्थान को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ? (भारत के संदर्भ में)
(a) आईएसबी, हैदराबाद
(b) आईआईएम, अहमदाबाद
(c) आईआईएम, कोलकाता
(d) आईआईएम, बंगलुरू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 जनवरी, 2017 को फाइनेंशियल टाइम्स ग्लोबल रैंकिंग-2017 जारी की गई।
  • फाइनेंशियल टाइम्स ने वार्षिक आधार पर विश्व के शीर्ष 100 बिजनेस स्कूलों में शुमार सर्वश्रेष्ठ एमबीए संस्थानों की सूची जारी की हैं।
  • सूची में वार्णित प्रथम पांच संस्थान निम्न हैं-
    1. इनसीड फ्रांस/सिंगापुर (लगातार दूसरे वर्ष प्रथम स्थान पर)
    2. स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट बिजनेस स्कूल-यूएस
    3. यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया व्हार्टन-यूएस
    4. हार्वर्ड बिजनेस स्कूल-यूएस
    5. यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज-यूके
  • उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 4 भारतीय संस्थानों को भी इस सूची में स्थान प्राप्त हुआ है। ये है
    (i) इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) हैदराबाद (27वें स्थान पर)
    (ii) भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद, (29वें स्थान पर)
    (iii) भारतीय प्रबंधन संस्थान, बंगलुरू (49वें स्थान पर)
    (iv) भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोलकाता (95वें स्थान पर)
  • भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोलकाता को पहली बार इस सूची में स्थान प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक
http://rankings.ft.com/businessschoolrankings/global-mba-ranking-2017