अलीबाबा समूह

WFP and Alibaba enter into a partnership towards a World with Zero Hunger

प्रश्न-हाल ही में चीन के प्रसिद्ध ई-कॉमर्स कंपनी ‘अलीबाबा समूह’ ने दुनिया भर से वर्ष 2030 तक भुखमरी को मिटाने हेतु रणनीतिक साझेदारी किया है-
(a) संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (UNWFP) से
(b) अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास निधि (IFAD) से
(c) WHO से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2018 में चीन के प्रसिद्ध ई-कॉमर्स कंपनी ‘अलीबाबा समूह’ ने संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम’ (UNWFP) से एक रणनीतिक साझेदारी किया।
  • जिसका उद्देश्य वर्ष 2030 तक दुनिया भर से भुखमरी को खत्म करना है।
  • वर्ष 1961 में गठित विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) विश्व व्यापी भुखमारी से निपटने के लिए विश्व की सबसे बड़ी मानवीय एजेंसी है।




  • यह संयुक्त राष्ट्र प्रणाली का भाग है और स्वेच्छा से वित्तपोषित है।
  • समझौते के तहत, अलीबाबा WFP के परिचालन के डिजिटल परिवर्तन को समर्थन देने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और  संसाधन मुहैया कराएगी। विशेषकर अलीबाबा की क्लाउड कंप्यूटिंग इकाई ‘अलीबाबा क्लाउड’ WFP के साथ मिलकर एक डिजिटल ‘वर्ल्ड हंगर मैप’ विकसित करेगी।
  • यह मैप वैश्विक भुखमरी और परिचालन की निगरानी वर्ष 2030 तक करेगा, जब इसे समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • ध्यातव्य है कि ‘भुखमरी रहित दुनिया’ संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख टिकाऊ विकास लक्ष्य (SDG) भी है।

संबंधित लिंक…
https://www.adgully.com/wfp-alibaba-join-hands-to-eradicate-hunger-81524.html
http://www.fao.org/e-agriculture/news/wfp-and-alibaba-enter-partnership-towards-world-zero-hunger