अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारतीय-अमेरिकी शीर्ष न्यायिक पद हेतु नामित

Trump to nominate federal Judge Amul Thapar to 6th Circuit Court of Appeals

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस भारतीय-अमेरिकी को यूएस के छठवें सर्किट के कोर्ट ऑफ अपील में जज नामित किया?
(a) विवेक कृष्णमूर्ति
(b) अमूल थापर
(c) तरुण चटर्जी
(d) विकास अग्रवाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2017 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय अमेरिकी विविध विशेषज्ञ अमूल रॉजर थापर को यूएस के छठवें सर्किट के कोर्ट ऑफ अपील (The U.S. Court of Appeals for the Six Circuit)  में जज नामित किया।
  • वह भारतीय मूल के पहले ऐसे अमेरिकी हैं, जिन्हें ट्रंप द्वारा शीर्ष न्यायिक पद हेतु नामित किया गया है।
  • अगर सीनेट इस नियुक्ति को पुष्टि करती है तो वह यूएस के छठवें सर्किट के कोर्ट ऑफ अपील के जज होंगे।
  • यहां वे केंटकी, टेनेसी, ओहायो मिशिगन राज्यों की अपीलों की सुनवाई करेंगें।
  • वर्तमान वह केंटकी के पूर्वी जिलें में अमेरिका जिला जज के रूप कार्यरत हैं।
  • वर्ष 2007 में जब इनको इस पद पर नियुक्त किया गया था। तो वह इस पद पर पहुंचने वाले पहले दक्षिण एशियाई जज थे।

संबंधित लिंक
https://www.whitehouse.gov/the-press-office/2017/03/21/president-donald-j-trump-announces-intent-nominate-judge-amul-r-thapar
http://www.kentucky.com/news/state/article139760453.html