अमृता आयुर्विज्ञान संस्थान का अंग प्रत्यारोपण उत्कृष्टता केंद्र राष्ट्र को समर्पित

Amrita Institute of Medical Center of Excellence dedicated to the nation's organ transplant

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीकी एवं पृथ्वी-विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अमृता आयुर्विज्ञान संस्थान का अंग प्रत्यारोपण उत्कृष्टता केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया। यह स्थित है-
(a) बंगलुरु
(b) हैदराबाद
(c) अहमदाबाद
(d) कोच्चि
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 सितंबर, 2015 को केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीकी एवं पृथ्वी-विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोच्चि स्थित अमृता आयुर्विज्ञान संस्थान का अंग प्रत्यारोपण उत्कृष्टता केंद्र को औपचारिक रूप से राष्ट्र को समर्पित किया।
  • अमृता आयुर्विज्ञान संस्थान अंग प्रत्यारोपण करने वाले भारत के सबसे बड़े संस्थानों में से एक है।
  • उल्लेखनीय है कि यह दक्षिण पूर्वी एशिया में हाथों का प्रत्यारोपण करने वाला पहला चिकित्सा संस्थान है।
  • ज्ञातव्य है कि देश में सबसे पहले हाथ का प्रत्यारोपण 12 जनवरी, 2015 को केरल के 30 वर्षीय व्यक्ति मनु का किया गया तथा दूसरा अफगानिस्तान के एक सेवानिवृत्त सैनिक अब्दुल रहीम का किया गया।
  • इस संस्थान में अस्थि मज्जा, ठोस शारीरिक अंगों जैसे यकृत, दिल, गुर्दे, फेफड़े, छोटी आंत तथा संयुक्त ऊतकों जैसे हाथों और चेहरे का भी प्रत्यारोपण किया जाता है।
  • विगत 15 वर्षों से इस संस्थान ने यकृत और गुर्दे के अतिरिक्त दिल, छोटी आंत, पाचक ग्रंथि और अस्थि मज्जा के प्रत्यारोपण से जुड़े लगभग 900 मामले निपटाये हैं।
  • इस अवसर पर केरल के मुख्यमंत्री ओमेन, चांडी तथा मलयालम सिनेमा के अभिनेता अंगदान के ब्रांड एंबेसडर मोहनलाल शामिल थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39789