अभ्यास ‘प्रलय-सहायम’

Multi agency exercise Pralay Sahayam held in Hyderabad

प्रश्न-हाल ही में शहरी बाढ़ की स्थिति में राहत एवं बचाव अभियानों में तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से बहु-एजेंसी अभ्यास ‘प्रलय-सहायम’ किस झील के तट पर आयोजित किया गया?
(a)  बेम्बनाद झील
(b) पुलीकट झील
(c)  हुसैन सागर झील
(d) चिल्का झील
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 सितंबर, 2017 को शहरी बाढ़ की स्थिति में राहत एवं बचाव अभियानों में तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से हैदराबाद में हुसैन सागर झील के तट पर एक बहु-एंजेंसी अभ्यास प्रलय सहायम आयोजित किया गया।
  • इसका उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों के प्रयासों में तालमेल स्थापित करना और आपदाओं के शमन हेतु क्षमताओं के संबंध में लोगों के बीच विश्वास कायम करना है।
  • इस अभ्यास में सभी केंद्रीय और राज्य एजेंसियां, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और सशस्त्र बल शामिल हुए।
  • भारतीय वायुसेना और सेना ने एमआई-17 हेलीकॉप्टर, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) और चेतक हेलीकॉप्टर का उपयोग इस अभ्यास में किया।
  • इस दौरान राज्य सरकार की एजेंसियों, पुलिस, स्टेट फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, एनडीआरएफसी-आईएसएफ और सशस्त्र बलों द्वारा किए गए संयुक्त अभियान में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया गया।
    संबंधित लिंक
    http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171060
    http://www.uniindia.com/multi-agency-exercise-pralay-sahayam-held-in-hyderabad/states/news/998506.html