अनिल कुंबले

Anil Kumble

प्रश्न-23 जून, 2016 को भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच किसे नियुक्त किया गया?
(a) रवि शास्त्री (b) शेन वार्न
(c) अनिल कुंबले (d) टॉम मूडी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • फिरकी के जादूगर और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को 23 जून, 2016 को BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच चुन लिया।
  • वह वर्ष 2017 तक इस पद पर बने रहेंगे।
  • इनका चयन BCCI की क्रिकेट सलाहकार समिति की सिफारिश पर किया गया जिसमें तेंदुलकर, गांगुली और वी.वी.एस. लक्ष्मण भी शामिल थे।
  • कुंबले IPL टीमों जैसे रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू और मुंबई इंडियंस के मेंटर रहे हैं, साथ ही इन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में अपार अनुभव प्राप्त है।
  • इन्होंने टेस्ट मैचों में 619 विकेट तथा एकदिवसीय मैचों में 337 विकेट लिए हैं।
  • कुंबले, इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद अकेले ऐसे गेंदबाज हैं जिसने किसी टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए हैं।
  • कोच के दावेदारों में रवि शास्त्री भी शामिल थे जो ट्वेंटी-20 विश्व कप तक टीम इंडिया के साथ निदेशक के रूप में जुड़े हुए थे।
  • 25 जून, 2016 को दो सहायक कोच संजय बांगड़ (बैटिंग, सहायक कोच) तथा अभय शर्मा (फील्डिंग, सहायक कोच) नियुक्त किए गये।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bcci.tv/news/2016/news/13697/mr-anil-kumble-appointed-as-head-coach
http://www.bcci.tv/news/2016/press-releases/13711/appointment-of-assistant-coaches