भारतीय क्रिकेट टीम का जिम्बॉब्वे दौरा, 2016

INDIA'S TOUR OF ZIMBABWE

प्रश्न-हाल ही में संपन्न भारतीय टीम के जिम्बॉब्वे दौरे पर एकदिवसीय शृंखला का ‘प्लेयर ऑफ द सिरीज’ किसे चुना गया?
(a) बरिंदर सरन (b) के.एल. राहुल
(c) मनदीप सिंह (d) जसप्रीत बुमराह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 से 22 जून, 2016 के मध्य भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बॉब्वे के दौरे पर रही।
  • इस दौरान दोनों देशों के मध्य तीन अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय और तीन अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैचों की शृंखला खेली गई।
  • तीन अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की शृंखला भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से जीत ली।
  • एकदिवसीय शृंखला में सर्वाधिक 196 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज के.एल. राहुल (कन्नूर लोकेश राहुल) को ‘प्लेयर ऑफ द सिरीज’ घोषित किया गया।
  • भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शृंखला में सर्वाधिक 9 विकेट प्राप्त किए।
  • के.एल. राहुल अपने पदार्पण एकदिवसीय मैच में शतक लगाने वाले प्रथम भारतीय एवं विश्व के 11वें बल्लेबाज बने।
  • राहुल ने शृंखला के प्रथम मैच में 115 गेदों पर नाबाद 100 रन बनाए।
  • भारत ने तीसरा एकदिवसीय मैच 10 विकेट से जीतकर यह उपलब्धि छठवीं बार प्राप्त की।
  • इसी मैच में धौनी ने विकेट के पीछे अपना 350 वां एकदिवसीय शिकार किया।
  • तीन अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैचों की शृंखला भारत ने 2-1 से जीत ली।
  • ट्वेंटी-20 शृंखला में सर्वाधिक 6 विकेट प्राप्त करने वाले भारतीय गेंदबाज बरिंदर सरन को ‘प्लेयर ऑफ द सिरीज’ घोषित किया गया।
  • भारत के मनदीप सिंह ने शृंखला में सर्वाधिक 87 रन बनाए।
  • शृंखला का पहला मैच जीतकर जिम्बॉब्वे ने अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैचों में भारत के विरुद्ध अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
  • इसी मैच में जिम्बॉब्वे द्वारा बनाएं गये 170 रन भारत के विरुद्ध ट्वेंटी-20 मैच में बनाया गया उच्चतम स्कोर है।
  • इससे पूर्व भारत के विरूद्ध इनका उच्चतम स्कोर 145 रन का था।
  • के.एल. राहुल किसी भी अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच की पारी की शुरुआत में पहली गेंद पर आउट होने प्रथम खिलाड़ी बने।
  • राहुल पहले ट्वेंटी-20 मैच में डोनाल्ड तिरिपानो की पहली गेंद पर बोल्ड हो गए।
  • इसके साथ ही राहुल अपने पदार्पण अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच में शून्य पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धौनी के नाम दर्ज था।
  • इसी प्रथम मैच में जसप्रीत बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में 50 ट्वेंटी-20 विकेट लेने वाले प्रथम भारतीय गेंदबाज बने।
  • विश्व स्तर पर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक ट्वेंटी-20 विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) के नाम है।
  • ब्रावो ने वर्ष 2015 में 47 मैचों में 69 विकेट लिए थे।
  • बरिंदर सरन ने दूसरे ट्वेंटी-20 मैच में पदार्पण करते हुए 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए।
  • यह भारत के लिए पदार्पण ट्वेंटी-20 मैच का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड प्रज्ञान ओझा के नाम था जिन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध 21 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए थे।
  • दूसरा ट्वेंटी-20 मैच 10 विकेट से भारत ने जीता। अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैचों में यह भारत की प्रथम 10- विकेट जीत है।
  • तीसरा ट्वेंटी-20 मैच कप्तान के रूप में एम.एस.धौनी का 324 वां मैच था।
  • इस प्रकार धौनी ने कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जो अब तक ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम था।
  • श्रृंखला में जिम्बॉब्वे टीम के कप्तान ग्रेमी क्रेमर और अंतरिम कोच मखाया एंटीनी थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bcci.tv/zimbabwe-v-india-2016/results
http://www.bcci.tv/zimbabwe-v-india-2016/stats/most-runs
http://sports.ndtv.com/cricket/news/259479-kl-rahul-becomes-first-indian-to-score-a-century-on-odi-debut
http://www.icc-cricket.com/news/2016/match-reports/95154/india-levels-series-with-10-wicket-win
http://www.cricbuzz.com/cricket-news/80726/live-cricket-score-of-india-vs-zimbabwe-2nd-t20i-at-harare
http://indianexpress.com/article/sports/cricket/ms-dhoni-becomes-fourth-wicketkeeper-to-reach-350-dismissals-in-odis-2854520/
http://www.bcci.tv/zimbabwe-v-india-2016/stats/most-wickets
http://www.espncricinfo.com/zimbabwe-v-india-2016/content/story/1028635.html