कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे, 2016

2016 COST OF LIVING RANKINGS

प्रश्न-22 जून, 2016 को मानव संसाधन परामर्श संस्था ‘मर्सर’ द्वारा जारी ‘कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे, 2016’ के अनुसार भारत का सबसे महंगा शहर है-
(a) मुंबई (b) चेन्नई
(c) दिल्ली (d) हैदराबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 जून, 2016 को न्यूयार्क स्थित, मानव संसाधन परामर्श संस्था ‘मर्सर’ (MERCER) द्वारा ‘कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे, 2016’ रिपोर्ट जारी की गयी।
  • यह मर्सर द्वारा जारी किए जाने वाले ‘कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे’ का 22 वां संस्करण है।
  • इस सर्वे में विश्व के 375 शहरों को तथा 209 शहरों को रैंकिंग में शामिल किया गया।
  • सर्वे में तुलना के लिए आधार के रूप में न्यूयार्क शहर और मौद्रिक मान को मापन के लिए यूएस डॉलर का उपयोग किया गया है।
  • इसमें प्रत्येक शहर में 200 से अधिक मदों की तुलनात्मक लागत मापी जाती है जिसमें शामिल हैं आवास, परिवहन, भोजन, कपड़े, घरेलू सामान, मनोरंजन आदि।
  • कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे, 2016 में ‘हांगकांग’ विश्व का सबसे महंगा शहर है जबकि लुआंडा, अंगोला का दूसरा स्थान है।
  • रिपोर्ट में तीसरे एवं चौथे स्थान पर क्रमशः ज्यूरिख एवं सिंगापुर हैं जबकि टोक्यो एवं किंशासा को क्रमशः पांचवा तथा छठां स्थान प्राप्त है।
  • सर्वे में शीर्ष 10 स्थानों में शंघाई (7वें), जेनेवा (8वें) न’जमेना (N’Djamena) (9वें) और बीजिंग (10वें) सम्मिलित हैं।
  • इस रिपोर्ट में शामिल शीर्ष 10 शहरों में एशिया के पांच शहर हांगकांग, सिंगापुर, टोक्यो, शंघाई एवं बीजिंग हैं।
  • रिपोर्ट में न्यूनतम महंगे शहरों में विंडहॉक (209 वां), केपटाउन (208 वां) और बिश्केक (207 वां) शामिल हैं।
  • रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे महंगा शहर मुंबई है जिसका रिपोर्ट में 82 वां स्थान है।
  • मुंबई के बाद भारत के अन्य महंगे शहर नई दिल्ली एवं चेन्नई हैं जिन्हें रिपोर्ट में क्रमशः 130 वां एवं 158 वां स्थान प्राप्त है।
  • कोलकाता और बंगलुरू भारत के सस्ते शहर हैं जिन्हें रिपोर्ट में क्रमशः 194 वां तथा 180 वां स्थान प्राप्त है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mercer.com/newsroom/continued-demand-for-mobility-in-the-global-workforce-challenged-by-cost-of-expatriate-packages.html
https://www.imercer.com/content/mobility/cost-of-living-city-rankings.html#list