अतुल करवाल पैनल का गठन

Panel formed to implement Amit Shah's order for 100 days homestay to CAPF jawans
प्रश्न-सीएपीएफ (CAPF) जवानों को कम-से-कम 100 दिन अपने परिवार के साथ बिताने हेतु गृहमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए। इस संदर्भ में निर्देशों को लागू करने हेतु किस पैनल का गठन किया गया है?
(a) राजीव महर्षि पैनल
(b) ऋषि शुक्ला पैनल
(c) मणिशंकर शर्मा पैनल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 8 नवंबर, 2019 को केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश को लागू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अतुल करवाल के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय पैनल का गठन किया गया, जिसके तहत 7 लाख सीएपीएफ जवानों को एक साल में अपने परिवार के साथ कम-से-कम 100 दिन बिताने के संबंध में कार्ययोजना बनाना है।
  • इस पैनल में अध्यक्ष अतुल करवाल के अतिरिक्त सात अन्य सदस्यों को शामिल किया गया है।
  • इस योजना के लागू होने के बाद, जवानों को उनके गृह नगर या जहां परिवार रहता है, के पास इकाइयों में तैनात किए जाने की उम्मीद है।
  • तैनाती के डिजिटलीकरण के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जाना है।
  • सीएपीएफ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल और असम राइफल्स शामिल हैं।
  • इससे योजना का सीधा प्रभाव जवानों की अवसादग्रस्तता को कम करने, मनोबल बढ़ाने तथा कर्तव्यनिष्ठता को बढ़ाने पर होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/panel-formed-to-implement-amit-shahs-order-for-100-days-homestay-to-capf-jawans/articleshow/71970459.cms