अटल जन आहार योजना

Atal Jan Aahar Yojana south delhi nagar nigam

प्रश्न-हाल ही में अटल जन आहार योजना किसके द्वारा शुरू की गई हैं?
(a) महाराष्ट्र सरकार
(b) दक्षिणी दिल्ली नगर निगम
(c) छत्तीसगढ़ सरकार
(d) भोपाल नगर निगम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 दिसंबर, 2017 की दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा गरीब तबके के लोगों के लिए एक नई योजना ‘अटल जन आहार योजना’ शुरू की गई।
  • दक्षिण दिल्ली की महापौर कमलजीत सेहरावत ने नागरिक निकाय की स्थायी समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता और विपक्ष के नेता रमेश मटियाला के साथ नजफगढ़ जोन के तहत मटियाला चौक से इस योजना का शुभारंभ किया।
  • यह योजना दक्षिणी दिल्ली के पांच अलग-अलग स्थानों पर शुरू की गई है।
  • योजनांतर्गत निकाय संस्था के स्टालों से मात्र 10 रुपये में भोजन मिल सकेगा।
  • यह भोजन प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर में 2 बजे तक उपलब्ध होगा।
  • ज्ञातव्य है कि यह योजना जरूरतमंदों को भरपेट पोषक आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चरणबद्ध ढंग से शुरू की गई है।
  • उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने भी इसी तर्ज पर शालीमार बाग में एक पायलट प्रोजेक्ट लांच किया।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/cities/delhi/atal-jan-aahar-yojana-queue-for-rs-10-thali-as-scheme-starts-in-south-delhi-4998669/
https://www.inkhabar.com/national/south-delhi-municipal-corporation-started-atal-jan-aahar-yojana-at-10-rupees
https://khabar.ndtv.com/news/delhi-ncr/food-in-delhi-will-now-get-only-10-rupees-sdmc-scheme-started-1792103
http://www.newsstate.com/india-news/south-delhi-municipal-corporation-launches-atal-jan-aahar-yojana-to-provide-meal-at-rs-10-article-45234.html