सूर्याधार परियोजना

Rs. 48.53 crores will be built at Thanas in Suran Lake

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा सूर्याधार झील के निर्माण हेतु भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया?
(a) झारखंड
(b) उत्तराखंड
(c) छत्तीसगढ़
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 दिसंबर, 2017 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून जिले के शिला की चौकी, थानों में सूर्याधार झील के निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया।
  • इस झील की निर्माण लागत राशि लगभग 48 करोड़ 53 लाख रुपये है।
  • स्वर्गीय गजेंद्र दत्त नैथानी के नाम पर इस झील का नाम रखा जाएगा।
  • सूर्याधार परियोजना की लक्षित पूर्णता अवधि 3 वर्ष है।
  • इस परियोजना से 50 गांवों को पेयजल, 24 गांवों को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध होगा।
  • होईवाला क्षेत्र के लोगों को इस परियोजना के माध्यम से पूर्ण ग्रेविटी का पेयजल उपलब्ध होगा।
  • इस परियोजना से प्रतिवर्ष लगभग 7 करोड़ रुपये की बिजली बचत होगी जो ट्यूबेल पर खर्च होती है।
  • परियोजना से कुल 2083 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

संबंधित लिंक
http://www.uttarakhandbulletin.com/2017/12/25/suryadhar-lake-will-be-built-at-thano/
http://uttarakhandpost.com/uttarakhand-cm-laid-foundation-of-suryadhar-lake/
https://www.uttaravani.com/in-the-dehradun-raipur-the-foundation-stone-of-the-solar-project-will-be-given-to-tourism/
http://hindi.eenaduindia.com/States/North/Uttarakhand/DehradunCity/2017/12/25230136/on-christmas-cm-gifted-these-projects-to-uttarakhand.vpf
http://hindustansamacharnews.com/archives/9167
http://inextlive.jagran.com/suryadhar-pariyojna-174617