विश्व का सबसे ऊंचा एयर प्यूरीफायर

China Builds World's Biggest Air Purifier

प्रश्न-हाल ही में किस देश में विश्व का सबसे ऊंचा एयर प्यूरीफायर बनाया गया है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) âांस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2018 में चीन द्वारा जियान शहर में वायु प्रदूषण कम करने हेतु विश्व का सबसे ऊंचा एयर प्यूरीफायर निर्मित किया गया है।
  • इस प्यूरीफायर के परीक्षण में संलग्न वैज्ञानिकों के अनुसार इससे वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है।
  • चीन ने इस परियोजना पर वर्ष 2015 में काम शुरू किया था।
  • इस प्यूरीफायर की ऊंचाई 100 मीटर (328 फीट) है और टॉवर की चौड़ाई आधे फुटबाल ग्राउंड के बराबर है।
  • यह टॉवर प्रतिदिन 10 मिलियन क्यूबिक मीटर (353 मिलियन क्यूबिक फुट) स्वच्छ हवा उत्पन्न कर रहा है।
  • इस प्यूरीफायर की मुख्य विशेषता इसमें बहुत कम बिजली की आश्यकता पड़ती है।
  • यह एयर प्यूरीफायर 10 वर्ग किमी. एरिया में स्मॉग हटाने में कारगर है।
  • यह दिन में बिना बिजली के काम करता है, ग्रीन हाउसेस के माध्यम से इसका उपयोग होता है।
  • प्रदूषित हवा एयर प्यूरीफायर में बने ग्लास हाउस में एकत्रित होती है और सौर ऊर्जा की मदद से इस हवा को गर्म किया जाता है।
  • बाद में गर्म हवा टावर में ऊपर उठती है और हवा साफ करने वाले फिल्टर्स से गुजरती है।
  • चीन की राजधानी बीजिंग विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है जहां हर व्यक्ति के शरीर में प्रतिदिन 21 सिगरेट के धुएं के बराबर धुआं शरीर में प्रविष्ट होता है।

संबंधित लिंक
https://www.thebeijinger.com/blog/2018/01/16/china-has-worlds-biggest-air-purifier-and-didnt-bother-tell-anyone
http://www.scmp.com/news/china/society/article/2128355/china-builds-worlds-biggest-air-purifier-and-it-seems-be-working
http://www.dailymail.co.uk/news/article-5275913/China-builds-worlds-largest-air-purifier-328-feet.html
http://indianexpress.com/article/world/at-330-feet-tall-china-builds-worlds-biggest-air-purifier-5027274/