अंतर्राष्ट्रीय शस्त्र हस्तांतरण प्रवृत्तियां-2015

TRENDS IN INTERNATIONAL ARMS TRANSFERS, 2015

प्रश्न-हाल ही में स्टॉकहोम अंतर्राष्ट्रीय शांति अनुसंधान संस्थान (SIPRI) द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय शस्त्र हस्तांतरण प्रवृत्तियां, 2015 के अनुसार, वर्ष 2011-15 की अवधि में विश्व का शीर्ष शस्त्र निर्यातक देश कौन-सा है?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) जर्मनी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2016 को SIPRI द्वारा विश्व में पारंपरिक आयुधों के हस्तांतरण की स्थिति पर वार्षिक रिपोर्ट ‘अंतर्राष्ट्रीय शस्त्र हस्तांतरण प्रवृत्तियां’ (Trends in International Arms Transfers)-2015 जारी की गई।
  • रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख आयुधों के हस्तांतरण की मात्रा वर्ष 2006-10 की तुलना में वर्ष 2011-15 में 14 प्रतिशत अधिक रही।
  • वर्ष 2011-15 की अवधि में विश्व के पांच शीर्ष शस्त्र आपूर्तिकर्ता देश (तथा उनका विश्व के शस्त्र निर्यात में हिस्सा) इस प्रकार हैं-1. अमेरिका (33 प्रतिशत), 2. रूस (25 प्रतिशत), 3. चीन (5.9 प्रतिशत), 4. फ्रांस (5.6 प्रतिशत) तथा 5. जर्मनी (4.7 प्रतिशत)।
  • ये पांच शीर्ष आपूर्तिकर्ता देश विश्वव्यापी शस्त्र निर्यातों की कुल 74 प्रतिशत हेतु उत्तरदायी हैं। रूस और अमेरिका मिलकर शस्त्र निर्यातों के 58 प्रतिशत हेतु उत्तरदायी हैं।
  • वर्ष 2011-15 की अवधि में विश्व के पांच शीर्ष शस्त्र आयातक देश (तथा उनका विश्व शस्त्र आयात में हिस्सा) इस प्रकार हैं-1. भारत (14 प्रतिशत) 2. सउदी अरब (7 प्रतिशत) 3. चीन (4.7 प्रतिशत), 4. यूएई (4.6 प्रतिशत) तथा ऑस्ट्रेलिया (3.6 प्रतिशत)।
  • वर्ष 2011-15 के दौरान पांच शीर्ष शस्त्र आयातक देशों ने विश्वव्यापी शस्त्र आयातों की कुल 34 प्रतिशत मात्रा का आयात किया।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2011-15 में आयात अब इसके क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी शस्त्र आयातक देशों चीन एवं पाकिस्तान की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक हो गया है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2006-10 और 2011-15 के बीच प्रमुख आयुधों के भारतीय आयात में 90 प्रतिशत की वृद्धि हुई और अंतर्राष्ट्रीय शस्त्र आयात में भारत का हिस्सा बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया।
  • इसी अवधि में चीन के प्रमुख आयुधों के आयात में 25 प्रतिशत की कमी हुई।
  • वर्ष 2011-15 की अवधि में भारत को शस्त्रों के प्रमुख आपूर्तिकर्ता देश रूस (कुल आयात का 70 प्रतिशत भाग), अमेरिका (आयात का 14 प्रतिशत भाग) तथा इस्राइल (आयात का 4.5 प्रतिशत भाग) रहे।
  • वर्ष 2006-10 की अवधि की तुलना में 2011-15 की अवधि में भारत द्वारा अमेरिका से शस्त्रों का आयात 11 गुना अधिक किया गया।
    चीन ने पाकिस्तानी शस्त्र आयातों के 63 प्रतिशत की आपूर्ति की।
  • वर्ष 2011-15 की अवधि में अजरबैजान यूरोप में शस्त्रों का सबसे बड़ा आयातक रहा जबकि यूनाइटेड किंगडम का दूसरा स्थान रहा।
  • अमेरिका क्षेत्र में संयुक्त राज्य अमेरिका वर्ष 2011-15 की अवधि में शीर्ष आयातक बना रहा। वेनेजुएला का दूसरा स्थान था जो कि दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा आयातक है।
  • अल्जीरिया, मोरक्को और युगांडा वर्ष 2011-15 की अवधि में अफ्रीका के क्रमशः शीर्ष तीन शस्त्र आयातक रहे।
  • सऊदी अरब वर्ष 2011-15 की अवधि में मध्य-पूर्व क्षेत्र का सबसे बड़ा शस्त्र आयातक रहा जबकि यूएई और तुर्की क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.sipri.org/research/armaments/transfers/measuring/recent-trends-in-arms-transfers
http://books.sipri.org/files/FS/SIPRIFS1602.pdf